मिर्जापुर सभासदों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया
नियम के विपरीत सभासद पति ने मतदान किया
प्रमुख संवाददाता
मिर्जापुर । स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय में गुरुवार को सायंकाल विंध्य विकास प्राधिकरण का चुनाव तय किया गया था। 4 सदस्य के लिए चुनाव होना था। मतदान के दौरान सभासद पत्नी की जगह पति के वोट डालने पर विरोधी सभासदों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। देर रात तक कार्यालय पर डटे सभासदों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। अपना टेलीफोनिक शिकायत अधिकारियों को हालात से अवगत कराया। शुक्रवार को जिला प्रशासन से मुलाकात कर शिकायती पत्र देने का निर्णय लिया गया।
सभासदों ने आरोप लगाया कि विंध्य विकास प्राधिकरण में पालिका परिषद के द्वारा चार चयनित सदस्यों के लिए वोटिंग रखा गया था । पहले हाथ उठाने की व्यवस्था दी गई। जिसका विरोध किया गया। चुनाव में मतदान शुरू हुआ। सभासदों का आरोप हैं कि नियम के विपरीत सभासद पति ने मतदान किया। मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी अध्यक्ष के दबाव में मूक दर्शक बने रहे। इसमें वोट देने का अधिकार अध्यक्ष को भी नहीं है । लेकिन नगर पालिका में संविधान की धज्जियां उड़ाई गई।
देर रात तक पालिका कार्यालय डटे विपक्षी सभासदों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की । विपक्षी सभासदों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन से मिलकर अपना विरोध जताते हुए पत्र देने का निर्णय किया है । नेता प्रतिपक्ष अनीश मिश्र ने कहा कि बोर्ड की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना जब बोर्ड का अपमान है। सभासदों को दबाव में लेने के लिए पुलिस का सहारा लिया गया ।
विरोध करने वालों में पुष्पा यादव, शिव कुमार सोनी, विनोद यादव, तंजीम, राम सिंह यादव, राकेश यादव, गुलजार, रतन कुमार बिंद, मंजू सिंह, ज्ञान देवी, जावेद एवं शिवम आदि शामिल थे।
पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने विरोधी दल के सभासद के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने किसी भी हंगामे से इनकार किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें