हम सब मिलकर भारत को दुनिया का शिरमौर बनायेंगे -केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे आगे बढ़ रहा है। हम सब मिलकल भारत को दुनिया का सिरमौर बनाएंगे ।
श्री मौर्य सोमवार को भारत विकास परिषद द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आधुनिक भारत के निर्माण में भारत विकास परिषद की भूमिका विषयक वैचारिक गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में देश के वैज्ञानिकों ने जी तोड़ मेहनत कर स्वदेशी वैक्सीन तैयार की, जिसके 220 करोड़ डोज देश के नागरिकों को लगायें गये और विदेशों में भी भारत की बनी वैक्शीन भेजी गयी।
भारत विकास परिषद ने भी कोरोना काल में लोगों की सेवा करने की मिशाल कायम की। इस तरह हम सब मिलकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। संगोष्ठी को विधायक राजेश्वर सिंह, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय आलोक कुमार राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें