नगर निगम जोन 7 में अधिकारी व ठेकेदार कर रहे कर्मचारियों का शोषण:-संघर्ष समिति
विशेष संवाददाता
लखनऊ नगर निगम ज़ोन -7 क़े जेड एस ओ वा ठेकेदार कर रहे कर्मचारीयों का शोषण उत्पीड़न कर रहे वसूली संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र तिवारी एवं सहसंयोजक अनिल दुबे ने वार्ता मैं बताया की किस तरह से ज़ोन-7 में प्रवीण कुमार जेड एस ओं ठेकेदार मिलकर क़र रहे हैं भ्रष्टाचार सभी कर्मचारीयो क़ा परेशान कर शोषण उत्पीड़न कर कर्मचारीयों का वेतन ई पीं एफ वा ई एस आई॰ का कर रहे है बन्दरबाँट नगर निगम प्रशासन द्वारा भुगतान तों कर दिया गया लेकिन जेड एस ओ वा ठेकेदार कि मेहरबानी से अभी तक भुगतान नही किया गया ठेकेदार से बात हुई तों बताया गया कि जेड एस ओं द्वारा रोक रखा है अभी हाल ही में इन साहब क़ा स्थानांतरण भी हो चुका है लेकिन आज तक तैनाती स्थल पर कार्य भार ग्रहण तों दूर कि बात नगर निगम से अभी तक 20 वर्षों से जमे है लेकिन मोह विभाग से भंग नही हों पा रहा है
अत समिति माँग करती हैं कि तत्काल वेतन भुगतान के साथ ई पीं एफ वा ई एसआई॰ क़ा कार्ड आदि दिलाना सुनिस्चित किया जाये साथ ही साथ ही संस्था क़ो खोख़ला करने वालो क़ो चिन्हित करते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिशीत कि जाय!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें