कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती

  • प्रतिष्ठित सरकारी कालेज से एमबीबीएस करने का सपना साकार किया है.. 
  • एक सामान्य किसान परिवार के बेटे संदीप कुमार कुशवाहा ...

प्रयागराज. कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, एक सामान्य किसान परिवार के बेटे संदीप कुमार कुशवाहा पुत्र श्री चिन्ता मणि कुशवाहा, निवासी ग्राम- ऊँचडीह बाजार, तहसील- मेजा, प्रयागराज के रहने वाले है नीट प्रवेश परीक्षा-2023 में 630 अंक लाकर समान्य रैंक-14084  व कैटेगरी रैंक-5226 हासिल करके प्रतिष्ठित सरकारी कालेज से एमबीबीएस करने का सपना साकार किया है.

संदीप ने यह सफ़लता सेल्फ स्टडी करके प्राप्त की है इनके माता-पिता एक साधारण किसान परिवार है जो खेतीबाड़ी, साग-सब्जी उगाकर अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराते हैं.  संदीप अपने  2-भाई 1-बहन में सबसे छोटे है ये शुरुआती शिक्षा से ही कुशाग्र रहे हैं.


टिप्पणियाँ