विधि विधार्थियों ने जिला पंजीयन कार्यालय का किया भ्रमण, व्यवहारिक कार्यवाही से हुए वाकिफ
प्रमुख संवाददाता
जबलपुर. जिला पंजीयन कार्यालय की कार्यवाहियों से अवगत हुए एन.ई.एस. विधि महाविद्यालय के विधार्थी, महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक पी.रुत ने बताया कि एन.ई.एस विधि महाविद्यालय के छठवें सेमेस्टर के विधि विधार्थियों को मूट कोर्ट विषयानुसार जिला पंजीयन कार्यालय जबलपुर का दौरा कराया गया जिसमें विधि विधार्थियों को पंजीयन कार्यालय की कार्यवाहियों को व्यवहारिक रूप से बताया गया। जिला पंजीयन कार्यालय जबलपुर वरिष्ठ जिला रजिस्ट्रार डॉ पवन कुमार अहिरवार ने विधार्थियों को अपना अमूल्य समय प्रदान कर पंजीयन कार्यालय में होने वाली समस्त कार्यवाहियों की जानकारी प्रदान की, साथ ही उन्होंने बताया कि डॉ पवन कुमार अहिरवार ने पंजीयन प्रणाली को आसान रुप से समझने हेतु आपके द्वारा लिखित पुस्तक मार्गदर्शिका भेंट की गई । इसी दौरान उप पंजीयक एल.एस.उईके ने विधार्थियों को चल और अचल संपत्ति के बैनामा, इकरारनामा, वसीयतनामा दान पत्र मुख्तारनामा आदि की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया । इस अवसर पर एन.ई.एस. विधि महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक पी.रुत विधि विधार्थी डॉ प्रीति मिश्रा, शिशिर बैनर्जी, आनंद कुमार झा, अर्जुन कुमार, राघव संघी ,आशुतोष अग्रवाल,मोहम्मद आसिफ अंसारी ,शाहरुख खान , अफ़ज़ल खान ,मोहम्मद इरफान उस्मानी,प्रियंका कुशवाहा, मानसी पटेल ,अपराजिता गुप्ता, निकिता पटेल ,पूजा रैकवार, नेहा हरिजन, नेहा चौधरी, इशरत फातिमा, ख्याति खरे, विभूति जयसवाल, श्रीमती नीलिमा, निशांत पटेल ,अर्पिता पटेल, जयंती विश्वास, निमिता ठाकुर, लोकेंद्र चौधरी ,साक्षी लोधी, दीपा, रोहित चौधरी, शिल्पी लोधी, प्रियंक खरे, कांति ठाकुर, इरम प्रवीण अंसारी, दिव्य साक्षी, गौरव तिवारी ,शैलेंद्र विश्वकर्मा, रिचा गिरी गोस्वामी, निशा पटेल ,हर्ष पटेल, राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार, रोशन अहिरवार ,अखिलेश धनंजय कुमार, संदीप सिंह, आदित्य जोसेफ, मोहम्मद एहसान उस्मानी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें