सड़को पर से हटाया गया अतिक्रमण



डंकिनगंज चौराहे से घंटाघर तक चला अभियान

आनंद कुमार सिंह

मीरजापुर।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर चल रहे अतिक्रमण अभियान के तीसरे दिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया।अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन डंकिनगंज चौराहे से घंटाघर तक पालिका की टीम द्वारा जेसीबी और कर्मचारियों की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।इस अभियान में नाली-नाला,सड़क के ऊपर से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता ने कहा है की अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन भी कार्यवाही की गई है। लोगो सड़कों और नाली नालों पर अवैध अतिक्रमण दुबारा न करने की हिदायत भी दी जा रही है।इस अभियान में अवर अभियंता सुनील मौर्या,आरआई राजित यादव सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ