जयसिंह रघुवंशी व डॉ. अर्पण जैन मालवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित

इन्दौर। लोकमाता अहिल्या की जन्म जयंती के अवसर पर इन्दौर धारा पत्रिका द्वारा रविवार को इन्दौर प्रेस क्लब में मालवा रत्न अवॉर्ड का आयोजन किया। 

इसमें सुप्रसिद्ध फ़िल्म पत्रकार जय सिंह रघुवंशी व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को मालवा रत्न अवॉर्ड दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. दिव्या गुप्ता, अध्यक्षता इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी व विशेष अतिथि डॉ. भरत शर्मा, पर्यावरणविद ओ.पी. जोशी मौजूद रहे।

अतिथियों ने मासिक पत्रिका इंदौर धारा का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण जोशी ने संचालन किया, अतिथि स्वागत निधि जोशी, सुरेश वर्मा बंजारिया, नवीन बेपारी, उर्मिला तिवारी, महेंद्र श्रीवास्तव ने किया। आभार माना यश श्रीवास्तव ने माना।

टिप्पणियाँ