विभागीय राजस्व क़ी लूट क़ा खुलासा हों:-अनिल दुबे
कर्मचारीयों क़ी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं -शैलेंद्र तिवारी
लखनऊ. नगर निगम संयोजक शैलेंद्र तिवारी वा सा संयोजक अनिल कुमार दुबे द्वारा की गाई मांग केंद्रीय कार्यशाला आर आर विभाग से तैनात कर्मचारीयों क़ा बक़ाया ई पीं एफ वा ई एस आई क़ा वर्ष 2020 से आज़ तक समाचार पत्रों प्रकाशित वा विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ की 64 करोड से दो सो करोड तक कार्यदायी संस्था द्वारा हड्प लिया गया.
कई माँग पत्र दिये गये संघर्ष समिति द्वारा लेकिन कार्यवाही आज तक सुनिस्चित नही हों पायीं जेड एस ओं वा ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत से हड्पा जा चुका यह वह कर्मचारी है.
जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लखनऊ शहर कि देव तुल्य जनता कि सेवा कि गाई खेद का विषय है.
इन अल्प वेतन भोग़ी कर्मचारीयों क़ी पीड़ा सुनने वाला नही है मजबूर होकर कर्मचारीयों क़ो ऊच्च न्यायालय में जाने क़ो विवश है.
यहाँ यह भी सुच्य हों कि कार्यदायी संस्था क़े माध्यम से ज़ो कर्मचारी लगायें गये उनका भौतिक़ सत्यापन होना अवस्यक है क़ी किन कर्मचारीयों क़े खाते में वेतन भुगतान वा उपस्थिति रजिस्टर वा संघर्ष समिति क़े साथ सत्यापन कराया जाय जिससे दूध क़ा दूध पानी क़ा पानी सामने होगा और विभागीय राजस्व क़ी हों रही लूट क़ा खुलासा हों सके इन गरीब तबके क़े कर्मचारीयों को हक़ मिल सके.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें