विधायक उषा मौर्या ने सीसी मार्ग का लोकार्पण किया

 


हथगाम  ।हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या ने विकासखंड हथगाम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत‌ गौरी मजरे भुनई का पुरवा , केशवपुर मेलहईया मुजरे मुक्ति पुर , पैगंबरपुर  मजरे बसंतपुर , तथा यौहन गांवो में सीसी मार्ग का फीता काटकर लोकार्पण कर ,सड़क  जनता को समर्पित किया। उषा मौर्या को गांवों के लोगो ने पहुंचते ही फूल माला से जोरदार स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए।

उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या ने कहा कि आज मैं इस सड़क का लोकार्पण कर रही हूं यह आपकी ही देन है तो आपने मुझे चुनकर भेजा है इस सड़क के निर्माण से गांव एवं क्षेत्रवासियों को वर्षा तथा अन्य दिनों में आने जाने में सुविधा प्रदान होगी ।सड़क का निर्माण होने से गांव विकास की ओर बढ़ेगा । । और उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगी। और उन्होंने क्षेत्र की आई हुई  महिलाओं एवं जनता की समस्यायों को भी सुना और निराकरण कराने के लिए भी आश्वासन दिया। उद्घाटन के अवसर पर भुनई के पुरवा में रोहित यादव,, रमेश यादव पूर्व प्रधान, प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य, रंजीत सिंह मौर्य, विमल मौर्य, शुघर सिंह यादव , यौवहन  में प्रधान खतीब अहमद, डॉ मकसूद सिद्दीकी, प्रधान संतोष कुमार मौर्य,  मुक्ती पुर  में वीरेंद्र सिंह यादव प्रधान, , महेंद्र सिंह यादव ,प्रेम सिंह यादव, बसंतपुर में मजे पाल मौर्य,, मोनू चौधरी, राजेश सिंह यादव, विजय भान मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ