सपा कार्यकर्ताओं को सेक्टर व बूथ तक जाने की आवश्यकता
वरिष्ठ नेताओं का फूल-मालाओं से कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
लखनऊ। जिला समाजवादी पार्टी, लखनऊ के जिला कर्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पाल द्वारा कार्यकारिणी का गठन कर पहली बैठक सम्पन्न की गयी।
बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान का फूल-मालाओं से सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। साथ ही पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर उनका सम्मान व उत्साहवर्धन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करायी जानी चाहिए। साथ ही पिछड़ों के आरक्षण के साथ धांधली, बेराजगारी, लचर कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई, किसानों के साथ अत्याचार, महिलाओं के साथ अत्याचार, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ऐसे तमाम अन्य मुद्दों को लेकर सभी को एकत्रित होकर एक संगठन के रूप में प्रत्येक सेक्टर व बूथ तक जाने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य रूप से शशीलेन्द्र यादव, ओमकार लोधी, कन्हैयालाल मौर्या, अवषेश कुमार कश्यप, राजू वर्मा, अर्जुन सिंह वर्मा, सुरेश कुमार कष्यप, राजकिशोर यादव, हरीप्रसाद लोधी, विजय कुमार सेन, रामप्रकाश प्रजापति, रवि वर्मा, जगदीश पाल, सूरज लोधी, शनि कश्यप, अजय यादव, मनोज चौरसिया, मोनू पाल, अवधेश कुमार सिंह सविता, हंसराज, मनीष कुमार यादव, प्रधान रामनरेश पाल, लालजी यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें