बरहज रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार बाईक ने मारी ठोकर महिला की हुई मौत

 


गजानन्द मौर्य

 बरहज रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार  से बाईक चलाता हुआ युवक ने महिला को मारी ठोकर जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कस्बा के पुराना बरहज व राजनगर निवासी पान विक्रेता छठ्ठू चौरसिया की पत्नी बिंदू देवी उम्र (42) वर्ष रोज की भांति सुबह राजनगर से  हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन रोड टहलने गई थीं। 

वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर टहल रही थीं। 

इसी बीच रेलवे प्लेटफार्म पर तेज रफ्तार बाईक सवार ने टक्कर मार दिया। और टक्कर मारने के बाद बाइक सवार बाईक को छोड़कर फरार  हो गया ।

इससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गईं। हादसा देख आसपास के लोग जमा हो गए। किसी ने 112 पर  डायल कर के महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

 चिकित्सकों द्वारा मिली सूचना पर थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी और चौकी इंचार्ज सदानन्द यादव मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

 मौके से बाईक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने ले गई।

मां के मौत हो जाने से पुत्री नेहा, निकिता और पुत्र निखिल उर्फ भोला का रो-रो कर बुरा हाल था। जबकि पति छठ्ठू बदहवास थे। वहीं परिवार में मातम सा छाया हुआ है।

9

टिप्पणियाँ