4 वर्ष से रजिस्ट्री का कार्य बंद

हथगाम डाकघर में रजिस्ट्री पोस्टल नहीं ,अन्य योजनाएं चालू,

4 वर्ष से रजिस्ट्री का कार्य बंद पोस्टल भी उपलब्ध नहीं,

कस्बा हथगाम में स्थित डाकघर  में क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्री करने का पोस्टल आर्डर लेने के लिए हथगांम से 20 किलोमीटर खागा चक्कर लगाने पड़ते हैं यह सुविधा हथगाम में कई वर्षों से प्रभावित चल रही है।

जबकि कार्यवाहक पोस्ट मास्टर अभिलाष कुमार वर्मा का कहना है कि 31 मार्च तक रजिस्ट्री का कार्य हो रहा था तकनीकी कमियों के कारण रजिस्ट्री इस समय नहीं हो पा रही और ना ही यहां पर पोस्टल की सुविधा उपलब्ध है। पोस्ट मास्टर रामप्रताप मौर्या के स्थानांतरण खागा होने के कारण पोस्ट मास्टर की तैनाती नहीं है। कार्यवाहक के रूप में पोस्ट मास्टर अभिलाष वर्मा तैनात हैं। जबकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि डाकघर हथगांम में रजिस्ट्री की सुविधा कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है जिससे क्षेत्र के किसी भी डाकखाने में रजिस्ट्री की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण खागा या जिला फतेहपुर रजिस्ट्री करने के लिए जाना पड़ता है विभाग ने इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया यह सुविधा यहां  ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाए। विभाग इस मद्देनजर अनदेखी किए हुए।

जबकि डाक घर में विदेशों से आया हुआ रुपया मनी ट्रांसफर

डी डी, आर डी, के बीपी, एनएसएस, महिलाओं की बचत खाता तथा अन्य सुविधाएं यथावत जारी हैं डाकखाने में पोस्ट मास्टर सहित चार लोगों की तैनाती है जिसमें धर्मपाल पोस्टमैन, हरीम व प्रतीक उत्तम लिपिक के रूप में कार्य कर रहे हैं लोगों का पैसा आदान-प्रदान भी किया जाता है लोगों के आधार बनाने एवं संशोधित करने का कार्य डाकघर के माध्यम से किया जाता है। 

बिजली ना रहने  जनरेटर की सुविधा भी सरकार ने उपलब्ध कराई है जिससे कार्य प्रभावित न हो सके  रजिस्ट्री ना होने एवं  पोस्टल आर्डर उपलब्ध ना होने के कारण क्षेत्रीय लोगों को खागा फतेहपुर के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है यह व्यवस्था  लगभग 4 वर्ष से बंद पड़ी हुई है।

टिप्पणियाँ