अखिल भारतीय काव्य धारा लखनऊ इकाई का कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न



पण्डित बेअदब लखनवी

लखनऊ  अखिल भारतीय काव्य धारा, उत्तर प्रदेश की लखनऊ इकाई के तत्वावधान में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन सी - 8 इक्षु पुरी कालोनी, जेल रोड़, लखनऊ में किया गया । काव्य गोष्ठी में शिव भजन कमलेश ने अध्यक्ष, डॉ अजय प्रसून ने मुख्य अतिथि, शायर कृपा शंकर श्रीवास्तव विश्वास ने विशिष्ट अतिथि एवं सत्येंद्र तिवारी ने अति विशिष्ट अतिथि के पद को सुशोभित किया। कार्यक्रम को आलोक कुमार, हमनवा संजय, ऋषि श्रीवास्तव, शैलेंद्र सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, राजेश राज, जुगल पुरोहित, सत्यम शुक्ला, सुष्मिता सेन, प्रेम शंकर शास्त्री 'बेताब', विभु सक्सेना, कुलदीप नारायण सक्सेना , रश्मि लहर ने अपनी कविताओं से महफिल को ऊंचाइयों तक पहुँचाया। इस अवसर इन्हें सम्मानित भी किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कमल आनंद, उपाध्यक्ष रश्मि लहर, महासचिव प्रेम शंकर शास्त्री एवं सचिव शैलेश सक्सेना ने सभी कवियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित होने वाले कवियों को बधाई दी।

टिप्पणियाँ