भक्तों ने धूमधाम से मनाया गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव
संत गाडगे प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर, लखनऊ में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। खचाखच भरे प्रेक्षागृह में इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट आफ लिविंग,बंगलौर आश्रम के सुप्रसिद्ध भजन गायक डा. मणिकांतन जी एवं डा. उन्नी नीलांजन जी द्वारा प्रस्तुत संगीतमय भजनों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया और इनके गानों पर भक्तों ने भरपूर आनंद लिया एवं झूम उठे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य अतिथियों , नागरिकों सहित आर्ट आफ लिविंग के टीचर्स/ एपेक्स मेम्बर , वालंटियर व भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि 13 मई को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव देश विदेश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के लखनऊ चैप्टर द्वारा भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक समर्थ नारायण,तनुज नारायण, नमिता उपाध्याय,अंजलि सेठ, योगेश शर्मा,राजीव पाठक, मनीषा,मंजू नारायण, अंजली सिंह/ व एपेक्स मेम्बर संतोष जी, जितेंद्र जी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें