अंधेरे में ई रोशनी दिखातीं है बुद्ध की बातें
कानपुर नगर । महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी मोती झील कानपुर नगर के तत्वावधान में विश्व को करूणा और मैत्री का संदेश देने वाले सम्यक सम्मबुद्ब तथागत बुद्ध के त्रिविध पावन पूर्णिमा पर्व के 2567वे जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उक्त कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो को भगवान गौतम बुद्ध को अपना आदर्श मानते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चल कर अपना जीवन यापन करते हुए सभी को उनके बताए मार्ग पर चल कर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। भगवान गौतम बुद्ध ने कहा कि सबसे पहले हमें आडम्बर से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो ने बुध के बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली साथ ही सभी आएं हुए सभी सम्मानित साथियों ने आगामी निकाय चुनाव में शामिल होने हेतु दिनांक 11-5-2023 कों शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रकाश हजारिया, रामजियावन सागर, अरूण समुनदे, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती, अशोक भारती, माता प्रसाद,प्रेमा देवी, मुन्ना पहलवान, श्री कान्त, विमला देवी, प्रतिभा चौधरी, गुड़िया चक, पप्पू सागर,डी,डी, सुमन, आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें