ट्रिपल इंजन की सरकार से प्रदेश व जनपद के विकास में आयेगी तेजी -नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका व सभासदो को सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिलायी गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ
आनंद कुमार सिंह
मीरजापुर जनपद मीरजापुर के नगर पालिका परिषद मीरजापुर के नव निर्वाचति मा0 अध्यक्ष एवं नगर के सभी 38 सभासदों को सिटी क्लब में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल व अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया सहित अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह, मा0 पूर्व विधायिका शुचिस्मिता मौर्या, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के अलावा अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नव निर्वाचित मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी एवं मीरजापुर नगर पालिका परिषद के सभी 38 सभासदों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलायी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद अहरौरा एवं कंछवा के नव निर्वाचति अध्यक्ष एवं सभासदो को सम्बन्धित नगर पालिका अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने उपस्थित जन प्रतिनधि व जन समूह को सम्बोधित करते हुये सभी मतदाताओं व नागरिको को आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उनके बदौलत ही प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना सम्भव हो सका हैं। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश व जनपद के चहुमुखी विकास में मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में विकास योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होने कहा कि मा0 योगी जी नेतृत्व वाली प्रदेश दुनिया के लिए एक मिसाल है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस देशमें रहने वाले 130 करोड़ लोगों के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जो प्रदेश के अंतिम गांव तक सरकार की योजना को पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। हम सब ने ट्रिपल इंजन सरकार बने इसके लिए काम किया है और हमें बहुत गर्व है कि प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें