यूथ गेम्स फेडरेशन में मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया सम्मानित
आनंद सिंह
मीरजापुर।नई दिल्ली यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले मीरजापुर के खिलाड़ियों को नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सम्मानित किया।बता दे सोमवार की सुबह ही नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला है। जहा उन्होंने पालिका के प्रधान कार्यालय पर ही सीनियर वर्ग में सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाने वाले शनि यादव,बालिका श्रेणी में आशिका गुप्ता एवं जूनियर वर्ग में प्रार्थना सोनी व संजय यादव को सम्मानित किया।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने कहा की इन बच्चो ने जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन करके अपने माता-पिता एवं मीरजापुर के नाम को गौरवान्वित किया है।मुझे विश्वास है ये बच्चे नेपाल में होने अंतर्राष्ट्रीय गेम्स में भी बढ़िया प्रदर्शन कर देश के नाम रोशन करेंगे। खेलों इण्डिया के अंतर्गत भारत सरकार भी खिलाड़ियों को सभी सुविधाए प्रदान कर रही है।इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित सभासद एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें