किसान इंटर भूलपुर में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

इकदिल. किसान इंटर कालेज भूलपुर में हाईस्कूल व इंटर मीडियेट के वर्ष 2023 में स्कूल के टॉपर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. 

हाईस्कूल के अंशुमान तिवारी ने 91 प्रतिशत व इंटर की कविता राजपूत ने 90 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया.

इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष स्मृति दुबे,  प्रबन्धक राजीव कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य राघवेंद्र तिवारी, समाजसेवी डॉ. सुशील सम्राट ने टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

सम्मानित किये गये छात्र- छात्राओं में इंटर के सोनम पाठक, पायल शर्मा, साहिल, सुनैना, शिवानी, सोनी व हाईस्कूल की पलक राव, संध्या राजपूत, नव्या दुबे है.

इस अवसर पर प्रदीप तिवारी, अतुल त्रिपाठी, ध्रुव राजपूत, भुवनेश भूषण, संदीप, रोहित दीक्षित, आशुतोष शर्मा, अनिल दुबे, मीरा, हेमू आदि स्टाफ मौजूद रहा.

टिप्पणियाँ