बुद्धपूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


बच्छराज सिंह मौर्य

हथगाम ।बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कस्बा हथगाम में श्याम जीत मौर्या के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले महान मानव का गौतम  बुद्ध की प्रार्थना सभा की गई एवं पूजा अर्चना के साथ लोगों ने गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 • धीरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना बाबू यादव अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महामानव भगवान गौतम बुद्ध जन्म भी इसी दिन हुआ था ।  बुद्ध को इसी दिन ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। महामानव गौतम बुद्ध ने अपने उपदेशों में अहिंसा पर जोर दिया था। महामानव गौतम बुद्ध को हिंदू धर्म के लोग भगवान विष्णु का अवतार मानते हैं। इसी दिन उन्हें श्रद्धा भाव से विष्णु भगवान और गौतम बुद्ध की पूजा करते हैं ।गौतम बुद्ध ने अपने उपदेशों में में कहा था कि अपने भीतर को पहचाने और अपना दीपक स्वयं जलाएं। ज्योति सभी प्रकार के अंधकार को दूर करती हैं। हथगाम विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिदा में शिव भवन मौर्य ने कन्याओ को भोजन करा कर बुद्ध पूर्णिमा जयंती मनाई।

 • बुद्ध पूर्णिमा के अवसर उपस्थित सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर आनंद की अनुभूति ली और खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम के अवसर पर मुन्ना बाबू यादव , बच्छराज सिंह मौर्य,श्याम जीत मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट, पप्पू मौर्य, दीपक वर्मा महेंद्र गौतम, सियाराम गौतम, दीपू गौतम ,श्रीमती राधा मौर्या सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ