किसान के खेतों से 3 पंपिंग सेट (इंजन) हुए चोरी

फतेहपुर. हुसैनगंज इलाके में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, बीती रात किसान के खेतों से 3 पंपिंग सेट (इंजन) हुए चोरी.

बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान के खेतों में लगे 3 पंपिंग सेट चुराकर हुए रफूचक्कर.

हुसैनगंज इलाके में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद हो रही है चोरी की घटनाएं.

क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से किसान के साथ आम जनमानस परेशान.

4 दिन पूर्व ओम घाट भिटौरा चौकी क्षेत्र के हाजीपुर और खुसरूपुर गांव के समीप किसानों के चार स्टार्टर हुए थे चोरी.

भुक्तभोगी किसानों ने पुलिस को दी खेतों से इंजन चोरी की सूचना.

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरशी व सैंबसी गांव का मामला.

टिप्पणियाँ