पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक के नेतृत्व में गोमती नदी की हुई सफाई
लखनऊ ।लखनऊ की जीवनदायनी आदि माँ गोमती नदी में जलकुंभी बहुत अधिक फैल गई है जिसे साफ़ करने का कार्यक्रम पर्यावरण आंदोलन सेना चला रही है गोमती नदी सफ़ाई अभियान के तहत नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल जलकुंभी कचरा हवन पूजन सामग्री तथा सैकड़ों की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियों को निकाल कर सफाई का कार्य किया गया ।पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक रंजीत सिंह ने सरकार से गोमती नदी में मिलने वाले नालों को बंद कराने की मांग की । गोमती नदी सफाई अभियान के 259वें साप्ताहिक रविवार को स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना प्रातः 5: 30 बजे हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर पहुंच कर गोमती नदी सफाई अभियान की शुरुआत की। पर्यावरण सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी की तलहटी व गोमती नदी तट पर लगभग 2 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद कुंतलो कचरा सड़े गले कपड़े पालथीन हवन सामग्री ,फूल माला इत्यादि तथा देवी देवताओं की सैकडों मूर्तियां निकालते ।दुर्गंध व करोड़ों मच्छरों के बीच संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में प्रीति जैन, निशा सरिता जैसवाल, शांती कश्यप विष्णु तिवारी रमेश जोशी राजेश जोशी, महेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश गुप्ता रिंकू सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह विवेक जोशी, आनन्द वर्मा रामकुमार इत्यादि ने गोमती नदी में बढ़ रहे प्रदूषण पर घोर चिंता व्यक्त की। लगभग 3 दर्जन स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी सफाई के बाद आदि गंगा गोमती मां की विधिवत प्रातः मंगला आरती की तथा राष्ट्र गान के साथ गोमती नदी सफाई अभियान संपन्न किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें