मीरजापुर हमारी सांस्कृतिक धरोहर -जिलाधिकारी
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा होंगे अन्य विविध कार्यक्रम
आनंद सिंह
मीरजापुर - आगामी 30 मई 2023 को गंगा दशहरा के अवसर पर स्थानीय पक्का घाट मीरजापुर में गंगा उत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पक्का घाट पहुंचकर घाटों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान घाटों पर साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 30 मई 2023 को गंगा दशहरा के क्रम में मीरजापुर के पक्का घाट पर गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गंगा आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही मां गंगा एवं भगवान शिव की महिमा मंडन करने के लिए एक नृत्य नाटिकाए होंगी, साथ ही साथ भजन गायन भी किया जाएगा। जो सायं 07:00 बजे से गंगा आरती के पश्चात कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य, लोकगायिका ऊषा गुप्ता एव अमित दूबे के गंगा शिव भजन तथा गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका अमित के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि खाने के लिए चाट, आइसक्रीम बच्चों एवं बड़ों के लिए कुछ दुकानें भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि एक उत्सव जैसा कार्यक्रम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पक्का घाट एक बहुत ही सुंदर जगह है जो मीरजापुर की सबसे सुंदर जगहों में से एक है, पक्का घाट की भव्य सजावट करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि मैं आपके माध्यम से जनप्रतिनिधियों व मीरजापुर के लोगों को आमंत्रण देती हूं कि वे यहां पर आए और हमारे इस छोटे प्रयास को आनंद लेते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी कई सांस्कृतिक उत्सव है जो लोगों से दूर होते जा रहे हैं जैसे कि गंगा दशहरा उनमें से एक है। गंगा दशहरा के दिन स्नान होता है परंतु नई पीढ़ी को इस तरह की चीजों से जुड़ाव कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर हमारी संस्कृत धरोहर का पाठ है, इसे हमारा यह प्रयास है कि हमारे जो स्थल व घाट हैं यहां पर लोगों का आवागमन बढ़े जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारे शहरों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा विंध्याचल मीरजापुर से बनारस जाने के लिए जो रास्ता है जिस जलमार्ग विकसित होने का प्लान है इससे घाटों पर एक अच्छी रौनक रहे यह हमारा उद्देश है जो आगे चलकर सक्रिय हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें