आखिर कब दुरुस्त होंगी क्षेत्र की जर्जर सड़कें....अजय सोनी



समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने क्षेत्र की कई जर्जर सड़को के दुरुस्त न होने पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से सवाल किया है कि आखिर क्षेत्र की तमाम जर्जर सड़के कब दुरुस्त होंगी।


सोमवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी कई कार्यकर्ताओं के साथ सिराथू एवं मंझनपुर ब्लॉक की कई जर्जर सड़को का हाल जानने निकले। इस दौरान कई गांवों होेकर गुजरती जर्जर सड़कों की दुर्दशा देखी। सबसे पहले सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग चौराहा से अफजलपुरवारी की सड़क, इसी तरह ग्राम उदहिन बुजुर्ग चौराहा से बंबूपुर की सड़क, ग्राम अचाकापुर से ग्राम निजामपुर नौगिरा सड़क, ग्राम जगन्नाथपुर से ग्राम हिसामबाद की सड़क, ग्राम उदहिन खुर्द चौकी से नहर तक की सड़क, ग्राम कैमा से ग्राम तेरहरा की सड़क और मंझनपुर ब्लॉक में ग्राम देवरा से टेंवा की सड़क एवं ग्राम महमदपुर मजरा देवखरपुर ब्लॉक सिराथू से नहर  होकर ग्राम ओसा चौराहा की सड़क देखी। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि इन खस्ताहाल सड़कों से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है और लोग चुटहिल हो जाते हैं लेकिन जिले के जिम्मेदार अफसर लोगों की परेशानी की जरा भी परवाह नही करते। इसी के साथ अजय सोनी ने जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर कब तक इन जर्जर सड़कों की मरम्मत होंगी। कब तक ये जर्जर सड़कें दुरुस्त होंगी। अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही इन जजर्र सड़को को दुरुस्त नही कराया गया तो उच्च स्तर पर शिकायत की जायेगी। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ संगम लाल गुप्ता, रामलाल गुप्ता, वीरेंद्र गौतम, रितेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ