बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाया गया विशेष रेस्क्यू अभियान
Anand singh
मीरजापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देशन में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रम विभाग, चाइल्ड लाईन, के सयुक्त तवाधान में रोडवेज बस स्टैण्ड से लेकर मीरजापुर रेलवे स्टेशन तक बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
भ्रमण के दौरान टीम द्वारा आमजनों को बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान की टीम में बाल कल्याण समिति सदस्य रेनू पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी बाबू लाल कनौजियाँ व पंकज शर्मा, नगीना सिंह सामाजिक कार्यकत्री व आशीष कुमार पाण्डेय काउन्सलर, एस0जे0पी0यू0 प्रभारी संतोष कुमार यादव व टीम, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार सिंह व निमेष कुमार पाण्डेय व चाईल्ड लाईन से शैलेन्द्र सिंह व टीम मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें