ग्रामीणों की समस्या सुनती हुई जिला अधिकारी श्रुति
ग्राम सभा कूंधन में डीएम व सीडीओ ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं
हथगाम। फतेहपुर विकासखंड के ग्राम सभा कूंधन पहुंची जिलाधिकारी श्रुति , मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने ग्राम सभा एवं मजरो से आए पीड़ित लोगों की बारी बारी से समस्याएं सुनने के बाद संबंधित सभी विभाग के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की बड़े ही गहनता के साथ समीक्षा की। उन्होंने मौके पर जाकर निष्पक्ष व गुणवत्ता परक निस्तारण करने के निर्देश दिए। वही राजस्व विद्युत विभाग की संबंधित आई शिकायतों पर जिलाधिकारी श्रुति ने संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल को अभिलेखों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्रुति एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने जनता चौपाल लगाकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित ग्राम सभा की आए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनी। सुनने के दौरान उन्होंने पीड़ित को न्याय देने के लिए संबंधित विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को जनता के समक्ष बारी बारी से बुलाया और उन्हें निर्देश दिए कि वह राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर जाएं और पीड़ित की समस्या का निस्तारण करें। कई ऐसे फरियादी भी जनता चौपाल में पहुंचे। जो कई सालों से योजनाओं के मांग करते करते थक चुके हैं। चौपाल में आज में ग्रामीणों ने बताया कि हथगाम विकासखंड क्षेत्र का अति पिछड़ा गंगा तट क्षेत्र है यहां पर कोई सुविधाएं नहीं है सचिव बृजेश कुमार को भी उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गंगा कटरी के क्षेत्र में जनता सरकार की विकास कार्यों से कोसों दूर है। शीघ्र गांव में जाकर सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को मुहैया कराएं। अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा किए गए तमाम लोगों के साथ निर्णय के बाद भी गांव के कई गुंडा तत्व के लोग उनके साथ घोर अन्याय कर रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने थाना अध्यक्ष सुल्तानपुर घोष योगेश कुमार चौधरी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि और जनता की शिकायत पर गंभीरता से निस्तारण करने का पूरा प्रयास करें। जिससे गांव की जनता राहत की सांस ले सके। ऐसे अपराधी गुंडा तत्व के लोगों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजें।
जनता की शिकायत पर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों पर आग बबूला दिखी। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास कर अधिक से अधिक जनता के शिकायतों पर निस्तारण करने को निर्देशित किया।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी ली जिस पर कहा कि 2011 के सर्वे के अनुसार जो पात्र व्यक्ति कार्ड से वंचित रह गया है उसे शीघ्र कैंप लगाकर निस्तारण करें। दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पर विभागीय अधिकारी गंभीरता लाएं। जिससे समस्त पेंशन का लोग लाल उठा सकें। उन्होंने पर्यावरण को लेकर पेड़ पौधे लगाने पर जोर दिया।
इस मौके पर डीएफओ, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार खागा, क्षेत्राधिकारी खागा दिनेश चंद्र मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, वीडियो श्याम नारायण सिंह, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा, विद्युत अवर अभियंता सत्यनारायण यादव, स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ अमित कुमार चौरसिया, डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, डॉ राव, ग्राम प्रधान सुमन देवी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें