डॉ अर्चना प्रकाश की बीसवीं कृति नमामि रामम हाईकू गीत संग्रह हुई लोकार्पित



पण्डित बेअदब लखनवी

स्थानीय प्रेस क्लब लखनऊ में अपरान्ह 2:00 बजे डॉ अर्चना प्रकाश की नवीनतम बीसवीं कृति नमामि रामम जो राम के जीवन चरित्र को हाइकू में प्रेषित करती है , का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दिनेश शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र भूषण ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डी.एन. लाल ने नमामि रामम की विशब्द व्याख्या की । डॉ दिनेश शर्मा ने कहा "नमामि रामम" पूरी तरह से राम मय है जो राम के संपूर्ण जीवन वृत्त पर प्रथम हाइकु पुस्तक है । रामकथा को हाइकु के अभिनव प्रयोगों द्वारा छोटे-छोटे अंशों में पढ़ना रोमांचक अनुभव है ।

         कार्यक्रम में सप्लाई मैन सर्वेश अस्थाना अति विशिष्ट अतिथि एवं डॉ अशोक शर्मा, डॉ दयानंद पांडे व वी.बी. पांडे विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ शोभा दीक्षित भावना की वाणी वंदना से एवं संचालन वरिष्ठ कवयित्री अलका प्रमोद ने किया ।

         पूर्व आई.ए.एस. डी.एन लाल ने कहा "नमामि रामम" का पहला खण्ड हाइकू के विविध रंगों में सजा है और दूसरा गीत खण्ड मानस के अनछुए पहलू दर्शाती है । हाइकु खंड में राम विन अयोध्या, राम वन गमन , राम जन्म व बाल्यकाल की लेखिका ने मार्मिक व ह्रदय स्पर्शी चित्रण किया है ।  गीत खंड में लंका विजय के बाद भरत मिलाप, कैकई और राम, गीतों में पात्रों के मनोभाव की अद्भुत अभिव्यंजना है । डॉ दयानंद पांडे ने कहा राम कथा अनंत है और अनेकों कवियों ने अनेकों भाषाओं में इस कथा का वर्णन किया है किन्तु  " नमामि रामम" में कवयित्री अर्चना प्रकाश ने अनेक अनछुए पहलुओं को चित्रित किया है, जो अद्भुत व रोमांचकारी हैं । कार्यक्रम में अल्का अस्थाना माँ 'अमृतमयी' ने पुस्तक  में प्रकाशित राम कथा का  गीत सुनाया ।

टिप्पणियाँ