म्यूजिक वीडियो 'तू है प्यार मेरा' की रिकॉर्डिंग सम्पन्न

कृष्णा चौहान प्रोडक्शन की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो 'तू है प्यार मेरा' की रिकॉर्डिंग पिछले दिनों एबी स्टूडियो (मुम्बई) में सम्पन्न हुआ। इस खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग के सिंगर्स डीसी मदाना और डॉ अंजली हैं। 

इस म्यूजिक वीडियो के संगीतकार मिलन हरीश और गीतकार डीसी मदाना हैं। 
निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के इस म्यूजिक वीडियो के डीओपी पप्पू के. शेट्टी, स्टील फोटोग्राफर चन्द्र प्रकाश माझी, प्रोडक्शन मैनेजर पी के गुप्ता और पोस्टर डिज़ाइनर आर राजपाल हैं। 

इस म्यूजिक वीडियो का दो रोमांटिक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। 

इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के बाद डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। 

इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

टिप्पणियाँ