कवि दिलीप कुमार पाण्डेय की काव्य कृति अंधेरे में से...हुई लोकार्पित



पण्डित बेअदब लखनवी

अलीनगर सुनहरा, कृष्णानगर, लखनऊ स्थित मानव घर्म मन्दिर, एस एस डी विद्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश युवा छन्दकार मंच, लखनऊ व लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में पंजाब के   कवि व लेखक दिलीप कुमार पाण्डेय की काव्य कृति *अंधेरे में से...* का भव्य लोकार्पण हुआ। 

समारोह की अध्यक्षता आचार्य ओम नीरव द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जय प्रकाश तिवारी, विशिष्ट अतिथि कुअंर कुसुमेष व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सत्यदेव द्विवेदी पथिक उपस्थित रहे। 

समारोह का शुभारंभ माँ वीणापाणी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं वरिष्ठ कवयित्री भारती अग्रवाल पायल की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ। कुशल संचालन डॉ शरद पाण्डेय सशांक का रहा। 

पण्डित बेअदब लखनवी, श्रीमती उमा लखनवी, के पी सत्यम, स्वामी रामानन्द सैनी, आनन्द आकुल, रवि शंकर भट्ट, व्यंगकार मनमोहन बाराकोटी, श्रीमती शीला वर्मा मीरा, वन्दिता पाण्डेय, डॉ राकेश प्रताप सिंह, दिलीप कुमार पाण्डेय, डॉ जय प्रकाश तिवारी, कुंवर कुसुमेष, डॉ सत्य देव पथिक, आचार्य ओम नीरव, संयोजक प्रवीण कुमार शुक्ला, संचालक शरद पाण्डेय सशांक, नीलेश पाण्डेय, श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी सुधा, अभिषेक यादव आदि ने लोकार्पित कृति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ भी किया। 

अंत में संयोजक प्रवीण कुमार शुक्ल गोबर गणेश ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की। 


टिप्पणियाँ