केंद्रीय राज्य मंत्री की घोषणा के बावजूद भी नहीं बनी सड़क ,लोगों को पैदल चलना मुश्किल,



प्रमुख संवाददाता

 फतेहपुर हथगाम । 7 किलोमीटर हथगाम थरियांव, संवत मार्ग केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सामुदायिक केंद्र हथगाम में ऑक्सीजन प्लांट  उद्घाटन के अवसर पर 7 किलोमीटर सड़क बनवाए जाने की घोषणा की थी परंतु 3 माह बीत जाने के बावजूद भी आज तक सड़क में कार्य आरंभ नहीं हो सका और क्षेत्रीय लोगों को वहां से तो निकलना दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ।जबकि यह मार्ग फतेहपुर हाईवे को जोड़ता है इससे हथगाम वासियों को हजारों वाहनों का आना-जाना रहता है सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोग 25 किलोमीटर खागा से घूम कर फतेहपुर जाने के लिए  लोग मजबूर होते हैं और समय भी अधिक लगता है।

हथगाम क्षेत्र के सैकड़ों गांव सड़क न बनने के कारण प्रभावित हो रहे हैं और लोगों का आना जाना बंद हो गया है बड़े-बड़े गड्ढों में सड़क तब्दील हो गई है। गड्ढा मुक्त अभियान भी बे मकसद साबित हुआ और यहां गड्ढा मुक्त अभियान का भी असर नहीं रहा। गड्ढा युक्त ही सड़क बन चुकी है। लोक निर्माण विभाग भी इस पर चुप्पी साधे हुए है।

टिप्पणियाँ