कार्टून है मन की गहराई



लहरी अंकल की कार्टूनशाला का तीसरा दिन

 कार्टून है मन की गहराई तक पहुंचने का माध्यम.महापौर पुष्यमित्र भार्गव

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब में चल रही चार दिवसीय लहरी अंकल की कार्टूनशाला में आज तीसरे  दिन अतिथि के रूप में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव अतिथि के रुप में पधारे उन्होंने सभी का अभिवादन करते हुए इस्माइल लहरी  का भी स्वागत किया और कहा कि मैं जब छोटा था तब पिताजी एक ही बात बोलते थे कि अखबार पढ़ा करो। मैंने जब अखबार पढ़ना शुरू किया तो पहले दिन अच्छा नहीं लगा। दूसरे दिन फिर मैंने अखबार में कार्टून ढूंढना शुरू किए। जब मैं अखबारों में कार्टून देखता  तो मुझे बहुत अच्छा लगता था । किसी भी अखबार की जान  कार्टून में बसती है।  हजारों शब्दों पर सिर्फ एक कार्टून भारी पड़ता है । कार्टून के माध्यम से जो पढ़े-लिखे नहीं है वह भी समझ जाते कि क्या कहना चाहता है अखबार । एक कार्टून बहुत सारी बातें बयां करता है । एक स्पष्ट कार्टून सरकार को गिरा एवं बना भी सकता है। कार्टून में आत्मा होती है जो मन की बातों को बयां करती है। कार्टून के माध्यम से भाव जागृत होता है। ड्राइंग पर ऐसा काम किया जाए जिससे लोग जुड़ते जाए। 

टिप्पणियाँ