देवरी में यात्री बस व ऑटो में भिडंत ऑटो चालक सहित तीन की मौत

तीन गम्भीर,एक मृतक व एक घायल पहचान अज्ञात


वैढ़न बरगवा मुख्य मार्ग पर परसौना के देवरी में हुआ हादसा

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर वैढ़न बरगवा मुख्य मार्ग पर ग्राम देवरी में मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे राहुल यात्री बस व ऑटो में भिडंत, ऑटो चालाक सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि ऑटो के ही तीन यात्री गम्भीर रूप से घायल हैं हादसे में मृत एक व्यक्ति व एक घायल की फिलहाल पहचान नही हो पाई है हादसे की सूचना मिलते ही देवसर विधायक सुभाष वर्मा,नगर पालिक निगम सिंगरौली अध्यक्ष देवेश पाण्डेय,थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मृत परिजनो को ढांढस बंधाया।

घटना की जानकारी में कोतवाली टी आई अरुण पाण्डेय ने बताया की बरगवां से सवारी लेकर ऑटो क्रमांक MP66R2943 वैढन आ रहा था कि जैसे ही परसौना के ग्राम देवरी पहुंचता है कि विपरीत दिशा से जा रही  राहुल बस क्रमांक MP66P0902 से सीधी भिडंत हो गई।

हादसे में ऑटो चालक सूरज नामदेव पुत्र देवप्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी अमिलवान व यात्री देवसती पाण्डेय पत्नी विजय शंकर उम्र 42 वर्ष निवासी डिग्घी सहित तीन की मौतहो गई।तीसरे पुरुष मृतक की पहचान नही हो पाई है टी आई पाण्डेय ने बताया कि हादसे में रघुनाथ कुशवाहा पुत्र विश्वंभर निवासी चिनगी टोला बरगवा, सबिता जायसवाल पत्नी राम सागर उम्र 35 वर्ष निवासी मिसीरगवां सहित तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए तीसरे घायल की उम्र लगभग 60 वर्ष है हालत काफी गम्भीर होने की वजह से नाम गांव का पता नही चल पा रहा है।

जिला चिकित्सालय पहुंच देवसर विधायक व ननि अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने मृत परिजनो से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया और घायलों के उपचार में कोई कमी ना हो इसके लिए चिकित्सकों से मिलकर घायलों का भी हाल जाना।

टिप्पणियाँ