अयोध्या स्थानीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी रचेगी बड़ा इतिहास -पारसनाथ यादव
इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या की जनता सपा के साथ है और सपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि आज का हर युवा, बुजुर्ग व महिला आदि सपा के साथ है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि सपा अयोध्या नगर निगम के 60 वार्डों में मजबूती से लड़ेगी। कार्यक्रम के संयोजक और सीताकुंड वार्ड से पार्षद के दावेदार अजय यादव ने कार्यक्रम में आए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया और सबका स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में अभिषेक यादव, मुनव्वर राणा, राजकुमार यादव, गुड्डू केसरवानी, अविनाश चंद्र तिवारी, श्रीचंद यादव, बलराम यादव, रक्कू, अनिल सिंह राणा, मंजूर अहमद, ललित यादव, मनोज जायसवाल, वरिष्ट सपा नेता सुरेश माझी, अवधेश यादव, बाबा आनंद दास, महंत रामदास, रामचंद्र यादव, राम बख्श यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सपा नेता आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें