राम राज भारती "फतेहपुरी" को अनागत मार्टण्ड व निशा सिंह नवल को मिला अनागत चंद्रिका सम्मान
पंडित बेअदब लखनवी
लखनऊ। योगीनगर (सीतापुर रोड) लखनऊ स्थित अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान के तत्वावधान में एक विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ शिव भजन कमलेश ने की।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ शायर व कवि एल पी गुर्जर लखनवी, विशिष्ट अतिथि डॉ सत्य देव द्विवेदी पथिक एवं अति विशिष्ट अतिथि पत्रकार नवल किशोर त्रिपाठी नवल रहे।
इस अवसर पर डॉ राम राज भारती को अनागत मार्तण्ड सम्मान एवं श्रीमती निशा सिंह नवल को अनागत चंद्रिका सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर डॉ निशा सिंह नवल की सुमधुर वाणी वंदना से व कवयत्री प्रतिभा गुप्ता के कुशल संचालन से हुआ।
इस तरह अनागत काव्य समारोह में पंडित बेअदब लखनवी, डॉ अजय प्रसून, शशि नारायण त्रिपाठी, प्रतिभा श्रीवास्तव, गीता गंगवार, प्रेम चन्द श्रीवास्तव, संजय सागर, नंद लाल शर्मा, विनय सिन्हा, प्रवीण पाण्डेय, आशुतोष आशु, विपुल कुमार मिश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव , डॉ सुधा मिश्रा, राम राज भारती, एल पी गुर्जर लखनवी, मनमोहन बाराकोटी, राजीव वत्सल, मनमोहन बाराकोटी, जितेंद्र मिश्र भास्वर, नवल किशोर त्रिपाठी, पंडित रवीश पाण्डेय तेन्दुआ, उमा मणि लखनवी सिंह, प्रतिभा गुप्ता आदि ने अपना उत्कृष्ट अनागत सदृश का पाठ कर कवि सम्मेलन को शिखर तक पहुंचते हैं।
अनागत काव्य एवं सम्मान समारोह के निदेशक अजय प्रसून ने सभी आने वाले साहित्यकार एवं उपस्थित लोगों के प्रति आनंद व्यक्त किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें