दूसरों की मदद करने का जज्बा रखने वाली दो महिला सिपाहियों सहित नौ पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो समय पर काम नहीं आते हैं लेकिन यही पुलिस उस समय मदद के लिए खड़ी रहती..
तस्लीम बेनक़ाब
मुजफ्फरनगर। वैसे तो पुलिस को लोग अच्छा नहीं समझते है!लेकिन यह भावना कुछ लोगो की होती हैं अक्सर यही पुलिस जब दुखों में मुसीबतों में आपके काम आती है आपकी भावना बदल जाती है कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो समय पर काम नहीं आते हैं लेकिन यही पुलिस उस समय मदद के लिए खड़ी रहती है चाहे वह कोई एक्सीडेंट हो या ब्लड यही पुलिस हमारे काम आती है।
मुजफ्फरनगर में भी मानवता भरा काम करने के लिए तथा दूसरों की मदद करने का जज्बा रखने वाले दो महिला सिपाहियों सहित नौ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया हैं।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत (आइपीएस) ने अग्निशमन विभाग कर्मचारी जय किशोर सैनी, सुधीर राणा, यातायात पुलिस के दीवान गुलशन चौधरी, शहर कोतवाली के दीवान रोहताश व सिपाही अशफाक, जितेंद्र व महिला सिपाही चंचल व सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही नीतू को सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें