सीआरपीएफ कैम्प में हुआ मानसिक विकास की कार्यशाला

हर घर धयन आर्ट ऑफ लिविंग के तहत ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ कैम्प में मानसिक विकास की कार्यशाला..

सीनियर टीचर आर्ट ऑफ लिविंग व उत्तर प्रदेश की मीडिया कॉर्डिनेटर  नीरू शर्मा ने कहा आंतरिक शांति और बाहरी गतिशीलता बनाए रखने के लिए ध्यान जरुरी है। 

डॉ सीमा मोदी वोलेंटियर आर्ट ऑफ लिविंग ने कहा कि  श्रीश्री रविशंकर जी के द्वारा बनाई आर्ट ऑफ लिविंग  वोलिएन्टर बेस्ड ऐसी संस्था है जो पूरी दुनिया मे सबसे बड़ी रूप में काम कर रही है कि  तनाव मुक्त समाज हो और हर चेहरे पर मुस्कान हो। 

पुलिस उप महानिरीक्षक सशि प्रकाश सिंह ने कहा ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। कममंडेन्ट एस. अस.  एच्रि. ज़वी, उप कममंडेन्ट प्रेम कांत चौबे, सुनील कुमार यादव, सहायक कममंडेन्ट, राजवेश सहायक कममंडेन्ट के साथ  कैम्प में उपस्थित 150 महिला एवं पुरूष कर्मिको ने आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ