अनिल तिवारी हुए आगबबूला परिचालक माधुरी पर?
लखनऊ. दुबग्गा बस डिपो इंचार्ज अनिल तिवारी की बस के चालक परिचालकों के साथ महिलाओं के साथ हो रही भ्रष्टाचारी सामने आई सामने.
बस डिपो प्रभारी अनिल तिवारी द्वारा बस के अंदर बैठे यात्रियों का भी टिकट ना होने का बनाता था दबाव जबकि टिकट लेकर बैठे टिकट होने के बावजूद भी यात्री पर भी जबरन टिकट ना होने का दबाव.
पीड़ित महिला परिचालक माधुरी ने पीड़ित अन्य महिलाएं जो संविदा पर परिचालक का कार्य करती हैं सभी महिलाओं ने दुबग्गा बस डिपो प्रभारी अनिल तिवारी पर लगाए उत्पीड़न के गंभीर आरोप.
अनिल तिवारी के दबाव उत्पीड़न से तंग आकर चालक परिचालकों ने आज भी दुबग्गा बस डिपो पर कार्य बहिष्कार किया.
पीड़ित महिला माधुरी नाम की बस नंबरUP 33 LN9502 रूट नंबर 1241 पर चालक का कार्य करती है जिसके मुताबिक बीता दिन कल अनिल तिवारी ने जोकि दुबग्गा बस डिपो इंचार्ज है अनिल तिवारी ने महिला के साथ कि अपशब्दों का प्रयोग परिचालक महिला माधुरी पर बनाया दबाव अनिल तिवारी प्रभारी ने माधुरी के साथ बस के अंदर पकड़ा हाथ की छेड़छाड़ उसी वक्त परिचालक माधुरी ने अनिल तिवारी का बनाने लगी वीडियो अनिल तिवारी हुए आगबबूला परिचालक माधुरी पर अनिल तिवारी प्रभारी बनाने लगे अपना दबाव करने लगे अपशब्दों का प्रयोग.
माधुरी के साथ करने लगे उत्पीड़न दुबग्गा डिपो प्रभारी अनिल तिवारी द्वारा माधुरी उत्पीड़न की शिकार जिसके चलते माधुरी प्राइवेट हॉस्पिटल अंधे की चौकी हिंदुस्तान में कल से एडमिट है मानसिक संतुलन से है परेशान क्योंकि अनिल तिवारी ने माधुरी पर उत्पीड़न के साथ-साथ नौकरी से संविदा समाप्त करने की अनिल तिवारी प्रभारी ने दी माधुरी को धमकी जिसके चलते माधुरी मानसिक संतुलन से परेशान होकर हो गई बेहोश दूसरी महिलाओं का चालक परिचालक ने माधुरी को प्राइवेट हॉस्पिटल हिंदुस्तान में कराया भर्ती परिचालक माधुरी अभी भी भयभीत है अनिल तिवारी से और भी महिलाओं ने दुबग्गा बस डिपो प्रभारी अनिल तिवारी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें