नाट्य निर्देशिका श्रीमती मुन्नी देवी मिश्रा हुई सम्मानित
माँ तारा स्मृति संस्थान, नीलमथा, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी व पत्नी श्रीमती वीणा द्वारा किया गया सम्मान
लखनऊ। स्थानीय उ. प्र. संगीत एवं नाटक एकैडमी के बाल्मीकि रंगशाला में अनादि सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित चार दिवसीय अनादि नाट्य समारोह - 2023 नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।
ऋंखला की प्रथम नाट्य प्रस्तुति राष्ट्र भक्ति सर्वस्वम - लेखक कीर्ती वल्लभ शक्टा "शक्टायान" 10 अप्रैल को, द्वितीय एक राग दो स्वर - लेखक राजेन्द्र कुमार शर्मा 11 अप्रैल को व तृतीय तिल का ताड़ - लेखक शंकर शेष 12 अप्रैल को दी गई। जहाँ तिल का ताड़ नाटक देखने शहर के नामी गिरामी लोग पहुंचे वहीं पण्डित बेअदब लखनवी भी अपनी धर्म की पत्नी समेत नाटक देखने पहुंचे।
दर्शकों से खचाखच भरे हॉल का हाल तो मत पूछिये। कलाकारों के सशक्त अभिनय ने लोगों को खूब गुदगुदाया। हंसते हंसते पेट में बल पड़ गए सभी के।
नाट्य परिकल्पना व निर्देशिका श्रीमती मुन्नी देवी मिश्रा को पण्डित बेअदब लखनवी ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर मंच से सम्मानित किया व समस्त रंगकर्मियों एवं श्रोताओं को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया।
अगली प्रस्तुति फणीश्वरनाथ रेणु की मूल कहानी का नाट्य निरूपण पंच लाईट दिनांक 14 अप्रैल को सांयकाल 06:30 बजे से होनी है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें