अस्पतालों की सक्रियता के सरकारी दावों की खुली पोल
लखनऊ. होली पर सरकारी अस्पतालों की सक्रियता के सरकारी दावों की खुली पोल.
राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में एक अज्ञात मरीज सड़क पर तड़प रहा.
डाक्टर और अन्य अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौके से नदारद.
घंटों से पैरा कटा मरीज अस्पताल परिसर में दर्द से तड़प रहा.
लेकिन होली की मस्ती में डाक्टर भूले मानवता और अपना कर्तव्य.
दर्द से तड़प रहा मरीज साफ बोल तक नहीं पा रहा है.
नाम पता बताने की हालत में नहीं भी है पीड़ित अधेड़.
बलरामपुर अस्पताल के एस.एस.वार्ड के बाहर जमीन पर पड़ा मरीज.
अस्पताल अपने किसी काम पहुंचे एक व्यक्ति ने डाक्टरों से इस मरीज के इलाज के लिए कहा लेकिन डाकटरों नहीं सुनी बात.
भूख-प्यासे पड़े मरीज को इन्ही व्यक्ति ने खाना-पानी लाकर दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें