पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने चौकी का फीता काटकर किया उद्घाटन
विशेष संवाददाता
फतेहपुर. खागा कोतवाली क्षेत्र की मझिलगो चौकी के नव निर्मित भवन का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह तिपाठी ने पूजा अर्चना व फीता काटकर उद्घाटन किया।
क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों व पत्रकार बंधुओ को सम्बोधन कर सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
खागा कोतवाली क्षेत्र की मझिलगो चौकी के नव निर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह चौकी कार्यालय का जीर्णोद्धार किया गया है।
इन्होंने बताया कि साथ ही यहां पर सौन्दर्यीकरण, नव निर्मित स्नानागार, रसोईघर, टीन शेड आदि का सुन्दरी करण किया गया।
क्षेत्रीय सम्मानित नागरिकों व पत्रकार बंधुओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप सभी लोगों का सहयोग मिलता रहता है। जिसके कारण से हर अपराधिक कारनामों में सफलता मिलती रहती है। इसी सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी मझिलगो, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष, पत्रकार बंधुओ एवं चौधरी राजेश यादव अखिलेश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें