जिलाधिकारी की शुरुआत पर विंध्याचल में होगा घाटों का निर्माण व सौन्दर्यकरण

मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में मां विन्ध्यवासिनी देवी का मंदिर मिर्जापुर शहर में गंगा के ठीक किनारे पर स्थित है। मिर्जापुर के पावन धरती पर विंध्याचल में चैत्र व शारदीय नवरात्र में प्रत्येक 06 माह की सीमाओं पर मेले का आयोजन होता है। 

नवरात्रि के दौरान यहां लाखों की संख्या में भक्त गंगा स्नान कर मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करते हैं।  

गंगा नदी में स्नान के लिए पर्याप्त घाट उपलब्ध नहीं है और न ही आने-जाने के लिए पहुंच मार्ग है। मेनेटेटर का काफी अधिक कठिन सामना करना पड़ता है। 

मीरजापुर में विंध्याचल स्थित मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में उत्तर दिशा में गंगा नदी के दीवान घाट व खाड़ा घाट के मध्य में किनारे पर बाथ घाट एवं पाथ के निर्माण कानूनी अधिकाराधिकारी दिव्या मित्तल को समस्या से अवगत कराया गया था, जिनके क्रम में यात्रियों का बंटवारा हुआथा घाट के सौन्दर्यकरण व अटक घाट निर्मित प्रस्ताव को प्रेषित किया गया था, तत्क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृति की गई थी। 

टिप्पणियाँ