ओपेन डे समारोह में बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की बौद्धिक एवं कलात्मक प्रतिभा अभिभावक गदगद हो गए। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने 'ओपन डे समारोह' का विधिवत् शुभारंभ किया।
इस मौके पर अपने विवाहित डा. गांधी ने कहा कि इस प्रकार से बच्चों के दिन प्रतिदिन के जीवन में नया उत्साह और उल्लास जगत हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।
ओपन डे समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता से हुआ। समारोह में जहां एक ओर विद्यालय के छात्रों ने अपनी सृजनात्मक क्षमता का असंभावित प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन के रूप में भाग लिया दर्शकों का दिल जीता लिया दावेदार छात्रों का उत्साह देखते ही बना था जिसके माध्यम से इन छोटे-दादा बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आए गाने।
इस अवसर पर छात्रों ने आर्ट एण्डक्राफ्ट, जूडो-कराटे, इंग्लिश स्पीकिंग, मेंटल मैथ्स, साइंस एक्सपेरिमेंट्स, मोरल फिश एक्सप्रेशन, रेसिटेशन, हेल्थ एंड हाईजीन आदि विभिन्न विधाओं में अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया।
सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के प्रधानाचार्य जयश्री कृष्णन ने कहा कि शिक्षा केवल शिक्षा तक ही सीमित नहीं है अपितु यह व्यक्तिगत जीवन और पूरे समाज, दोनों के लिए रचना बदलाव की भूमिका तय करती है।
हमारा प्रयास छात्रों की सोच को विस्तृत एवं विश्वव्यापी बनाना है जिससे ये संख्या पीढ़ी आगे चलकर समाज, देश व विश्व समाज के उत्थान में योगदान दे सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें