महिलाओ के बीच मानसिक विकास की कार्यशाला

  • नवरात्रि स्पेशल सेवा पुलिस  ट्रेनिंग कर  महिलाओ के बीच मानसिक विकास की कार्यशाला..
  • मन मज़बूत रहे तो किसी भी समस्या को झेलने के लिए व्यक्ति तैयार हो जाता है.. डॉ सीमा मोदी
  • मन को मज़बूत करने की सामग्री है..गान, ज्ञान, और ध्यान.... डॉ नीरू शर्मा

Priyanka Singh

आर्ट ऑफ लिविंग के तहत कल्ली पुलिस लाइन में मानसिक विकास की कार्यशाला का आयोजन हुआ।

हेल्थ एंड हैप्पीनेस के बारे में आर्ट ऑफ लिविंग की सीनियर टीचर नीरू शर्मा , वोलेंटियर डॉ सीमा मोदी व सुधा जी के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में किया गया, जिसमे शरीर व मन को कैसे स्वस्थ रख सकते है बताया। 

सुदर्शन क्रिया के बारे में बताया गया कि ये एक शक्तिशाली स्वसन तकनीक है जो शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विषैले तत्वों को हटा कर शरीर व मन को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। 
इस अवसर पर समाज लगभग 120 पुलिस ट्रेंनिंग महिलाओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के वोलेंटियर आकर्ष, उज़्मा व कई लोग मौज़ूद रहे।

टिप्पणियाँ