सड़क पर कूड़ा फेकते देख ईओ अंगद गुप्ता ने दुकानदार को दी चेतवानी,डस्टबिन रखने की दी सलाह*
घाटों पर दर्शनार्थियो को भी स्वच्छता के प्रति ईओ ने किया जागरूक
आनंद कुमार सिंह
मीरजापुर। अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता शनिवार की सुबह पालिका के अन्य अधिकारियो के साथ विंध्याचल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन ईओ के निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार द्वारा सड़क पर कचरा फेका जा रहा था।ईओ ने दुकानदार को चेतवानी देते डस्टबिन में ही कूड़ा डालने की नसीहत दी। उन्होंने कहा की अगली बार कूड़ा दुकान के बाहर फेका तो जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद ईओ ने दीवान घाट,पक्का घाट, कच्चा घाट सहित अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने श्रद्धालुओं को घाट पर बने बेरिकेटिंग अंदर नहाने, चेंजिंग रूम में कपड़ा बदलने और घाट पर बने ही शौचालय का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से गंगा नदी में पूजा का समान न फेकने को लेकर भी लोगो को जागरूक किया।
इस मौके पर ईओ ने कहा की चैत्र नवरात्रि पर साफ सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।लोगो को गंगा नदी को साफ रखने और मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें