भारतवर्ष के राष्ट्र नायक वसुधैव कुटुंबकम के जनक, महान मानवतावादी, जनमानस के दिलों में राज करने वाले, विश्व विजेता प्रियदर्शी देवानाम प्रिय सम्राट अशोक महान जी का जन्म उत्सव, सम्राट अशोक क्लब मिर्जापुर द्वारा मनाया गया, व राष्ट्रीय चीन्हों की झाँकी जनचेतना के लिए निकला गया। जिसमें, धर्मेंद्र मौर्य, कमलेश मौर्य, जवाहिर मौर्य, अवधेश फौजी, हरिओम मौर्य, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ