बेसहारा महिला का रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख



वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया बेसहारा महिला का रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख ग्राम सभा रामपुर खास ब्लॉक तरकुलवा जिला देवरिया निहायत गरीब और बेसहारा महिला सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय संजय प्रसाद के घर रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने के वजह से लाखों का सामान जलकर राख हो गया, मौके पर पास पड़ोस के लोगों व गांव के लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद  आग बुझाया गया, फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आई थी और सर्वे करके ले गई, पीड़ित सीमा देवी के अनुसार घर में रखा बेड, अलमारी, बर्तन, टीवी, पंखा, बिस्तर, कंबल,जेवर व कुछ नगद रुपए जलकर खाक हो गए पीड़ित सीमा देवी किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपने मासूम बच्चों का पालन पोषण करती हैं पालन पोषण करती है।

जिसका रो रो कर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ