डॉ सीमा मोदी को मिला बेस्ट थिएटर एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड

स्टर नाइट अवार्ड समारोह में डॉ सीमा मोदी रंगमंच कलाकार, अभिनेत्री, समाजसेविका, नृत्यांगना को मिला बेस्ट थिएटर एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड..

स्टार  नाइट अवार्ड (विपिन अग्निहोत्री चॉइस) द्वारा रेनेसॉ होटल गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित लोगों को अवार्ड दिया गया। अवार्ड तिहाड़ जेल के जेलर  दीपक शर्मा द्वारा दिया गया।

लखनऊ। रेनेसां होटल में आयोजित इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा रहे।

इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र से जुडी कई मशहूर हस्तियां जैसे डॉ सीमा मोदी, बेस्ट थिअटर एक्टर ऑफ द ईयर (फीमेल) तान्या चटर्जी को बेस्ट इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा को हेरिटेज पर्सनालिटी, रवि कपूर को बेस्ट फोटोग्राफर, डॉ. संगीता चौबे को बेस्ट क्लासिकल डांसर, सेज तरफदार को इमर्जिंग एक्ट्रेस,  चंद्रशेखर वर्मा को लिटरेरी पर्सनालिटी, विभूति रमन आचार्या को यूथ पर्सनालिटी सहित अन्य को अवार्ड दिया गया। 

जश्न को और भी शानदार बनाने के लिए सिजलिंग लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन भी किया गया। विभिन्न कंपनियों, उद्यमियों और सेवा प्रदाताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और संबंधित क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए स्टार नाइट अवॉर्ड एक महान मंच है।

आयोजक विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम को देश के विभिन्न हिस्सों से उद्योगों में उपलब्धि हासिल करने वाले ब्रांडों, व्यवसायों और लोगों को उनकी प्रेरक कहानियों और नवाचार से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

टिप्पणियाँ