इको ग्रीन कर्मचारियों ने शहर की सूरत बिगाड़ने के लिए कसी कमर



विशेष संवाददाता 

लखनऊ. एक ओर जी-20 के चलते राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इको ग्रीन कर्मचारियों ने शहर की सूरत बिगाड़ने के लिए कसी कमर.

नगर निगम ज़ोन 6 में तनख्वाह ना मिलने से नाराज़ इकोग्रीन कर्मचारियों ने की हड़ताल कर्मचारियों का कहना नवम्बर माह से रुकी है. 

हमारी तनख्वाह हड़ताल के चलते कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां हुई खड़ी घरों से कूड़ा न उठने के चलते चरमराई सफाई व्यवस्था.

टिप्पणियाँ