दुष्कर्म करने का किया प्रयास विरोध करने पर मारा-पीटा
मोहित द्विवेदी
उन्नाव. ग्राम झिंगलपुरवा मौजा लहरापुर निवासी दो बहनों के साथ गांव के चार युवकों ने दुष्कर्म करने का किया प्रयास विरोध करने पर मारा-पीटा.
जिला अस्पताल में दोनों बहने भर्ती आपको बता दें कि पूरा मामला उन्नाव के ग्राम झिंगलपुरवा मौजा लहरापुर निवासी दो बहनों का है जो कि एक बहन घर से कूड़ा डालने के लिए बाहर गई हुई थी तभी गांव के ही चार युवकों ने दोनों बहनों को छेड़ दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया बहनों ने उसका विरोध किया तो मारा पीटा जिससे दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई और उन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया आपको बता दें पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी लड़की अपने खेत से कूड़ा लेकर जा रही थी तो हमारी बेटियों को छेड़ दिया.
जबरिया महेश रामदयाल बबलू और नरेश इन चारों लोगों ने हमारी बिटिया को छेड़ दिया और बेज्जती की मैं खेत में बंगला डालें पड़ा हुआ था और सूचना मिलने पर पहुंचा तो मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहे थे दूसरी बेटी बचाने पहुंची तो उसको भी गिरा दिया आइए सुनते हैं पीड़ित पिता से कि उसने क्या कहा इस संबंध में
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें