ऑनर किलिंग:गर्भवती हुई बिन ब्याही बेटी तो मां-बाप ने घोंटा गला तेजाब से जलाया चेहरा,गिरफ्तार



 रतीभान मौर्य 

कौशांबी*। सामाजिक लोकलाज व शान के लिए माता पिता ने अपनी बेटी की गला काट कर हत्या कर पहचान छीपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाकर जमीन के अंदर छिपा दिए थे। पुलिस ने जब एक युवती के शव का खुलासा किया तो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

     मंझनपुर कोतवाली के टेन शाह आलमाबाद इलाके में बीती सात फरवरी को एक युवती का नग्न अवस्था में सड़ा हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर 24 घंटे में खुलासा कर दिया। युवती को हत्या कोई और नही उसके परिजनो ने की है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती के ही पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। युवती के दो चाचाओं ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी। एसपी ने बताया कि मां-बाप के मुताबिक युवती कई युवकों से मोबाइल पर बात करती थी। जो उन्हें बर्दाश्त नहीं होता था। वह अनैतिक संबंध बनाने के बाद गर्भवती हो गई थी। इससे परिवार वालों को सम्मान का भय बना और युवती के पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पहले उसकी हत्या की, उसके बाद शव को एसिड डालकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस को घर वालो पर शक हो गया था। उसी आधार पर काम किया और सफल हो गई।

टिप्पणियाँ