- भूमि पूजन कार्यक्रम
इंदौर मध्यप्रदेश: चंद्रकांत सी पूजारी
इंदौर के वेंकटेश नगर एक्सटेंशन सेवा केंद्र द्वारा सेवा केंद्र के भवन निर्माण हेतु भूमि खरीदी गयी। जिसके भूमि पूजन कार्यक्रम में इंदौर शहर की प्रखर हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, इंदौर शहर के महापौर भ्राता पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व राज्यमंत्री पंडित योगेंद्र महंत, कालानी नगर सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला आदि शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया गया।
दीप प्रज्वलन तथा प्रभु स्मृति के साथ कार्क्रम की शुरुवात की गयी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने सम्बोधित करते हुए कहा की यहाँ जो भवन बनेगा, वहां आकर सभी मनुष्य मात्र शांति, सुख व श्रेष्ठ जीवन यापन के लिए मार्ग प्राप्त करेंगे, साथ ही अपने जीवन को उज्जवल बनाने की दिशा प्राप्त करेंगे। इसके बाद हेमलता दीदी ने कहा कि यहां बनने जा रहा "प्रभु उपहार भवन" मानो प्रभु परमात्मा ने ही आने वाले शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भेंट स्वरूप प्रदान किया है। यहाँ निर्माण होने वाला भवन ईंट व पत्थर का भवन नहीं, अपितु भगवान का मंदिर होगा, ज्ञान-योग-तपस्या का मंदिर होगा।
इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक ऐसी संस्था है जो मातृ शक्ति द्वारा संचालित आत्मा की शक्ति को जागृत करके व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का जो कार्य कर रही है, समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। साथ ही भूमि पूजन की शुभकामनाएं प्रदान की।
सत्यनारायण सत्तन ने कहा की यहाँ बनने वाला भवन निःसंदेह शांति व प्रभु कृपा का आगार बनकर हमें सत्प्रेरणा प्रदान करेगा।
इसके बाद अन्य अतिथियों ने भी इस पुनीत अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मिलकर पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर कई कलाकारों ने अपने गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया।
रामबाग सेवाकेंद्र प्रभार ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन किया।
अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रभु प्रसाद दिया गया।
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें